Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे साथ को भी मैंने क्या खूब पाया हर पल देखो जैसे

तेरे साथ को भी मैंने क्या खूब पाया
हर पल देखो जैसे बस मुस्कुराया
हाँथों में हाँथ लिए बड़ी दूर आ गए हम
पुरानी तकलीफें बहुत पीछे छोड़ आये हम
तेरी आँखों में गुम होकर मैं खो सी गई
इस भरी चाँदनी में मैं सवर सी गई
एक सुकून था इस एहसास में
दिल को चैन था इस प्यास में
आँखों से छलके आँसू भी शर्मा गए
खुशी को पाते ही थम से गए।। #LoveDairies💕 #Tera_Sath😊 
#Kuchbatein✍️✍️
तेरे साथ को भी मैंने क्या खूब पाया
हर पल देखो जैसे बस मुस्कुराया
हाँथों में हाँथ लिए बड़ी दूर आ गए हम
पुरानी तकलीफें बहुत पीछे छोड़ आये हम
तेरी आँखों में गुम होकर मैं खो सी गई
इस भरी चाँदनी में मैं सवर सी गई
एक सुकून था इस एहसास में
दिल को चैन था इस प्यास में
आँखों से छलके आँसू भी शर्मा गए
खुशी को पाते ही थम से गए।। #LoveDairies💕 #Tera_Sath😊 
#Kuchbatein✍️✍️
sakshitomar6093

Sakshi Tomar

New Creator