*प्रकृति का पहला नियम-* यदि खेत में बीज न डालें जाएं तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती हैं,ठीक उसी तरह से दिमाग में सकारात्मक विचार न भरे जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते है । *#प्रकृति का दूसरा नियम-* जिसके पास जो होता है वह वही बांटता है।सुखी "सुख"बांटता है , दुःखी "दुःख " बांटता है ,ज्ञानी "ज्ञान" बांटता है,भ्रमित "भ्रम "बांटता है,"भयभीत" भय "बांटता हैं। *#प्रकृति का तीसरा नियम-* आपको जीवन से जो कुछ भी मिलें उसे पचाना सीखो क्योंकि भोजन न पचने पर रोग बढते है,पैसा न पचने पर दिखावा बढता है,बात न पचने पर चुगली बढती है ,प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढता है,निंदा न पचने पर दुश्मनी बढती है,राज न पचने पर खतरा बढता है ,दुःख न पचने पर निराशा बढती है और सुख न पचने पर पाप बढता है । बात कड़वी बहुत है पर सत्य है। शास्त्रों में स्वर्ग और नर्क की चर्चा और परिकल्पना सिर्फ हमारे कर्मों को नियंत्रित और सद् मार्गी बनाने के लिये ही की गई है। वर्ना, गौर से देखें तो स्पष्ट हो जायेगा कि, यह दोनों इसी धरती पर हैं.. और प्रत्यक्षतः हम इसे भोग भी रहे हैं। #धीर ©Narpat Ram #Walk