Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रिश्ता दो लोगो की नींव है वैसे ही जैसे नाव में

एक रिश्ता दो लोगो की नींव है वैसे ही जैसे नाव में संतुलन बनाऐ रखने के लिए पतवार को दो अलग अलग लोग नाव  आमने सामने के छोर मे बैठ कर चलाते हैं

रिश्ता भी ऐसा ही है दो लोगो को साथ मे चल कर सारे काम करने पड़ते है
अगर कोई गिर रहा हो तो उसे संभलना पड़ता है अगर कोई रूठा हो तो मानना पड़ता है ; एक अगर झककी हो तो दूसरे को शांत हो जाना होता है 
मगर कोई भी बात किसी एक पर लागू नही होती  , क्योकि अगर आप तन कर सीधे खड़ा रहना चाहते है तो जिंदगी के एक मोड़ पर आप अकेले रहने के लिए तैयार रहे । 
अगर क्रिकेट फील्ड में दोनो खिलाड़ी एक दूसरे का सहयोग न दे तो आधा पौने देर तो चल सकता हैं मगर उनके वजह से टीम जीत नही सकती
वैसे ही जिंदगी के लम्हे को सुकूँ और खुशियो से भरने के लिए अपने साथी का साथ तो जारूरी है । 
    
कि है बहुत सी खामियां हम दोनो मे मगर मिलकर  सुधार लेंगे
थोड़ा तुम सुधरना, थोड़ा हम खुद को सुधार लेंगे।।

©Shira #MutualBond #mutualunderstanding #Mutual_Understanding #MutualRespect 

#alone
एक रिश्ता दो लोगो की नींव है वैसे ही जैसे नाव में संतुलन बनाऐ रखने के लिए पतवार को दो अलग अलग लोग नाव  आमने सामने के छोर मे बैठ कर चलाते हैं

रिश्ता भी ऐसा ही है दो लोगो को साथ मे चल कर सारे काम करने पड़ते है
अगर कोई गिर रहा हो तो उसे संभलना पड़ता है अगर कोई रूठा हो तो मानना पड़ता है ; एक अगर झककी हो तो दूसरे को शांत हो जाना होता है 
मगर कोई भी बात किसी एक पर लागू नही होती  , क्योकि अगर आप तन कर सीधे खड़ा रहना चाहते है तो जिंदगी के एक मोड़ पर आप अकेले रहने के लिए तैयार रहे । 
अगर क्रिकेट फील्ड में दोनो खिलाड़ी एक दूसरे का सहयोग न दे तो आधा पौने देर तो चल सकता हैं मगर उनके वजह से टीम जीत नही सकती
वैसे ही जिंदगी के लम्हे को सुकूँ और खुशियो से भरने के लिए अपने साथी का साथ तो जारूरी है । 
    
कि है बहुत सी खामियां हम दोनो मे मगर मिलकर  सुधार लेंगे
थोड़ा तुम सुधरना, थोड़ा हम खुद को सुधार लेंगे।।

©Shira #MutualBond #mutualunderstanding #Mutual_Understanding #MutualRespect 

#alone
rg6676496806594

Shira

New Creator