आओ कभी दर पे मेरे, तुम बनकर मेरे नासिर। लम्हें बिताए हैं हमने कई, इंतज़ार में तेरी ख़ातिर। झुकती पलकें, उठती आँखें, साँसें भी थमी हैं। कैसे बताए तुझको सनम, बस तेरी ही कमी है। याद में तेरी ये दिल तड़पा है, कैसे करूँ मैं ज़ाहिर। लम्हें बिताए हैं हमने कई, इंतज़ार में तेरी ख़ातिर। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नासिर" "naasir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सहायक, मददगार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a helper. अब तक आप अपनी रचनाओं में सहायक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नासिर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- चुप चुप क्यूँ रहते हो 'नासिर' ये क्या रोग लगा रक्खा है