पुरानी पड़ चुकी सब रूढ़ियां अब तोड़नी होगीं नए युग में नई अवधारणाएं जोड़नी होंगी अचानक बुझ गए नन्हें दीयों की है कसम तुमको इरादे भांपकर कातिल हवाएं मोड़नी होंगी भंवर पड़ना अहितकर है हमारे मन के दरिया में हमारे सोच की धाराएँ हमको मोड़नी होंगी अभी कुछ दिन हुए इक शोध का परिणाम आया था कि सेहत के लिए दुर्भावनाएं छोड़नी होंगी #yqdidi#yqquotes#hindi#poetry#gazals#vivekbhatnagar#life