कितना खूबसूरत आफ़ाक़ है ये अपना सारा जहां खुदा से दुआ है हर बार जन्म हो यहां। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आफ़ाक़" "aafaaq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संसार, दुनिया एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है horizons, world. अब तक आप अपनी रचनाओं में संसार, दुनिया शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आफ़ाक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अगर तू शोहरा-ए-आफ़ाक़ है तो तेरे बंदों में हमें भी जानता है ख़ूब इक आलम मियाँ-साहिब