Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर है हिमालय जिसका, दिल गंगा का धारा है वो भारत द

सर है हिमालय जिसका, दिल गंगा का धारा है 
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

आंखे जिस्की मंदिर, मस्जिद मन गिरजा घर और गुरुद्वारा है
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई आपस में है भाई भाई
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां दिवाली में अली और रमजान में राम का नजारा है
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां डाल डाल पे सोने की चिड़िया का बसेरा है 
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

रेशम का हो मधुशाला या कफन सिपाही वाला ,जिसे ओढ़े हर एक दिलवाला
 वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

दिल में जात पात का नफरत रख, देश को नहीं जलाना है 
वो भारत देश हमारा वो भारत देश तुम्हारा है

©Devil सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ..

#RepublicDay #republicdayspecial #republic_day #India #indiaarmy🇮🇳🇮🇳
सर है हिमालय जिसका, दिल गंगा का धारा है 
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

आंखे जिस्की मंदिर, मस्जिद मन गिरजा घर और गुरुद्वारा है
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई आपस में है भाई भाई
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां दिवाली में अली और रमजान में राम का नजारा है
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

जहां डाल डाल पे सोने की चिड़िया का बसेरा है 
वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

रेशम का हो मधुशाला या कफन सिपाही वाला ,जिसे ओढ़े हर एक दिलवाला
 वो भारत देश हमारा है वो भारत देश तुम्हारा है 

दिल में जात पात का नफरत रख, देश को नहीं जलाना है 
वो भारत देश हमारा वो भारत देश तुम्हारा है

©Devil सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ..

#RepublicDay #republicdayspecial #republic_day #India #indiaarmy🇮🇳🇮🇳
sujitroy1357

Devil

New Creator