Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी एक चाय भी याद बनाती है, और उसकी याद भी बहु

कभी कभी
एक चाय भी याद बनाती है,
और उसकी याद भी बहुत दिलाती है।
कभी कभी कुछ दर्द ऐसे होते है
जो आशु नही सिर्फ मुस्कुराहट के पीछे छुपे होते है
कभी कभी कुछ ऐसा भी करना परता है
 जिसका ख्याल भी पहले जहर सा लगता होता है।
पर फिर भी मुस्कुरा रही हूं
अपने दर्द को चाय की चुस्की से भुला रही हूं
जानती हूं काबिल नही कोई इतना की सब बिन कहे समझ जाए,
पर कभी उसको मत खोना जिसको तुम्हारी हर बात बिन कहे भी महसूस हो जाए।
💞feelings.....

©riya kumari #isq #chayelover  #yaad #riyawriting #love #mohabbat #ChuskiKeSaath #yaadein #pyaarkaehsaas 

#Morning
कभी कभी
एक चाय भी याद बनाती है,
और उसकी याद भी बहुत दिलाती है।
कभी कभी कुछ दर्द ऐसे होते है
जो आशु नही सिर्फ मुस्कुराहट के पीछे छुपे होते है
कभी कभी कुछ ऐसा भी करना परता है
 जिसका ख्याल भी पहले जहर सा लगता होता है।
पर फिर भी मुस्कुरा रही हूं
अपने दर्द को चाय की चुस्की से भुला रही हूं
जानती हूं काबिल नही कोई इतना की सब बिन कहे समझ जाए,
पर कभी उसको मत खोना जिसको तुम्हारी हर बात बिन कहे भी महसूस हो जाए।
💞feelings.....

©riya kumari #isq #chayelover  #yaad #riyawriting #love #mohabbat #ChuskiKeSaath #yaadein #pyaarkaehsaas 

#Morning
riyakumari9603

riya kumari

New Creator