सफ़र तय किया है एक सफ़र खुद से ही खुद को पाना है रास्ते अभी थोड़े धूधले से है खुद ही तराशने जाना है... ना चिंता है ना अफ़सोस है अभी ये वक़्त भी फरामोश है जो चाहा है वो मिल जाए फिर लगेगा ये जमाना भी खामोश है... पत्थर भी हैं, हैं कुछ फूल भी राहों में बिछे है कुछ शुल भी अनदेखा कर निकलना है बस फिर ये आसमां भी अपना है और ये धूल भी अब फर्क नहीं पड़ता लोगो से ना लोगो के चार बातों से सफ़र है मेरा खुद का अपना चलना है मुझे दिनों में भी और रातों में!! तय किया है एक सफर... #nojotohindi #nojotoshayari #nojotomotivetional #nojotopoetry #nojotoquotes #nojotothought