तूने पाला माँ की तरह है और मैं करता रहा तुझ पर ही वार 🎀 प्रकृति की बातें 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-200) "भक्ति" को जीतने के लिए "प्रकृति की बातें" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 9 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और आपस में प्रकृति की बातें करनी हैं। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। और अलग-अलग लेखकों को कोलाब के लिए आमंत्रित करते रहिए।