क्या हनुमान जी के पास गदा थी? #हनुमानजी#गदा#वाल्मीकि_रामायण#महावीरजी#पौराणिक
हनुमान जी की मूर्ति बिना गदा के कुछ कुछ अधूरी सी दृष्टिगोचित होती है। लेकिन जब हम बाल्मिकी रामायण में श्रीराम जी और रावण के बीच हुए युद्ध में हनुमान जी की भूमिका का आकलन करते हैं तो कुछ और हीं सत्य सामने निकलकर आता है। श्री वाल्मिकी द्वारा रचित रामायण की वो सच्चाई क्या हैं? #पौराणिककथा