हमने ज़िंदगी भर जिन्हें प्यार बांटा बदले में उनसे नफरत ही मिली। हमनें उनकी राहों में फूल बिछाए उन्होंने हमारी राहों में कांटे बो दिए। हमने सलामती के लिए हाथ उठाएं उन्होंने हम पर ही सवाल उठाए। हमने उनके घरों में दीपक जलाएं उन्होंने बदले में हमारे घर सुलगाए। हमने दिलों में लगी आग बुझाई उन्होंने हमारे घरों के दीपक बुझाए। सब जानते हैं किसने ये आग लगाई कौन है और किसने ये नफरत फैलाई। #नफरत #बदला #देशद्रोही #emotions #ilovemyindia #hindiquotes #proudtobeanindian #yqhindi यहां नीचे से पूरा पढ़ें 👇 "बदला " हमने ज़िंदगी भर जिन्हें प्यार बांटा बदले में उनसे नफरत ही मिली। हमनें उनकी राहों में फूल बिछाए उन्होंने हमारी राहों में कांटे बो दिए।