मैंने तेरे लिए ना जाने क्या क्या सहा मैने तेरे लिए खुद से खुद को किया जुदा मैन तेरे लिए वो दौलत वो शोहरत सब उसी गली में छोड़ आया जब से तेरा साथ मुझे इस कदर भाया खुदगर्ज बन के हर रिश्तो को तोड़ आया जिसने भी बोला तेरे खिलाफ उनसे हमेशा के लिए मुँह मोड़ आया बस अब देखना ये है कि तू भी क्या करती है मेरे लिए सब कुछ है छोड़ा सिर्फ मैंने तेरे लिए।। #MaineTereLiye मैंने तेरे लिए