Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन आँखों में तेरी नशा भरपूर है होठों पे ये मुस्कान

इन आँखों में तेरी नशा भरपूर है
होठों पे ये मुस्कान तेरे चेहरे का नूर है

गर महज़ सपने में ही तेरा दीदार होना है
हर लम्हा मिले रहना इन पलकों को मंज़ूर है

अच्छा खासा इंसान था अब आशिक बन गया 
इस हसीं सफर के पीछे बस तेरा कुसूर है

आजकल मेरा ठिकाना सिर्फ मधुशाला है
तेरे नाम का एक जाम रोज़ पीना ज़रूर है 

चाह कर भी मिल नहीं पाऊंगा तुझसे
यही दुख है कि तू मुझसे दूर है

तेरे बारे में सब जानता है ये दिल 
बावजूद इसके तुझपे मरने को मजबूर है बस तू #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #NashaTera #Baccha #LoveHerRespectHer
इन आँखों में तेरी नशा भरपूर है
होठों पे ये मुस्कान तेरे चेहरे का नूर है

गर महज़ सपने में ही तेरा दीदार होना है
हर लम्हा मिले रहना इन पलकों को मंज़ूर है

अच्छा खासा इंसान था अब आशिक बन गया 
इस हसीं सफर के पीछे बस तेरा कुसूर है

आजकल मेरा ठिकाना सिर्फ मधुशाला है
तेरे नाम का एक जाम रोज़ पीना ज़रूर है 

चाह कर भी मिल नहीं पाऊंगा तुझसे
यही दुख है कि तू मुझसे दूर है

तेरे बारे में सब जानता है ये दिल 
बावजूद इसके तुझपे मरने को मजबूर है बस तू #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #NashaTera #Baccha #LoveHerRespectHer