तुम्हे लगता है वो अपने हालातों को लिखता है पर वो तो बस दिल के जज़्बातों को लिखता है।। उसके लफ्ज़ो में झलकता है उगता सूरज हर दफा वो उस सहर के पहले की काली रातों को लिखता है । हजारो से घिरा बैठा दिखता है जो महफ़िल में अक्सर झूठी इस दुनिया के झूठे रिश्ते नातों को लिखता है । ईश्वर अल्लाह रंग और जात में बाट चुके जो खुद को नासमझ इंसानों की ऐसी करामातों को लिखता है । मतलब ही मिलते हैं यहाँ लोगो के दिल नहीं मिलते मतलबी लोगों की ऐसी अधूरी मुलाकातों को लिखता है । ये नदियाँ पहाड़ इश्क़ इबादत कुछ भी तो नहीं वो खुद से की खुद की बातों को लिखता है । #NojotoQuote #nojoto #nojotoraipur #nojotohindi #जज़्बात #feelings #challenge #mulakat #karamaat