Nojoto: Largest Storytelling Platform

#प्रेम_होना किसी विवाहित स्त्री से प्रेम होना सही

#प्रेम_होना

किसी विवाहित स्त्री से प्रेम होना सही है या गलत, मुझे ये पता नहीं।।
परंतु इतना तो पता है अगर कोई स्त्री आई है प्रेम में आपसे जुड़ने, 
तो उसे वो प्रेम नहीं चाहिए देंह के सुख के लिए।।

बल्कि बस वो अपनी उस भागती दुनिया से कुछ पल चाहती है अपने लिए,
जहां वो बस खुद को महसूस कर पाए,
और एकत्र कर पाए खुद केकुच अनछुए पल को अपने लिए,
कुछ जीवन की मीठी तरंगे बजा ले अपने मन में,
जो वो न कह पा रही है किसी से, वो कुछ कहीं उसके अंदर दबे
 अनछुए एहसासों को वो बांट पाए थोड़ा खुद से थोड़ा तुम से।।

क्योंकि जब उसे थी जरूरत ये सब करने की बाटने की, तब नहीं दिखा उसे कोई, 
उसका दर्द सुनने को उसके दर्द को प्रेम को बांटने को...

पर अगर सच में कोई स्त्री आ जाए हो जाए उससे तुम्हे प्रेम या उसे हो जाए तुमसे, 
तो एक बाद हमेशा याद रखना मेरे दोस्त,
की न टूटे कभी उसके वो विश्वास की डोर, ना बिखरे उसके घर के एक भी मोती,
बस उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करना,और ध्यान रखना की
 उसके चहरे पे ना आए कोई भी उदासी।।
वो विवाहित स्त्री बस खुद को ढूंढने आई है तुम्हारे पास कोशिश करना की न टूटे वो कभी 
आके तुम्हारे पास,
अपने परिवार,बच्चों की जिम्मेदारी से निकाल के समय थोड़ा।।

स्त्री हर पुरुष पर विश्वास नहीं करती पर जिस पर करती है उस पर अपना सब वार 
देती है फिर वो एक पल भी कुछ नहीं सोचती है,

औरत भगवान का बनाया एक खूबसूरत ग्रंथ है जिसे पढ़ने के लिए चाहिए एक
 प्रेम विश्वास उसे समझने सुनने का एक सब्र।।

हां होते है इस दुनिया में बहुत से लोग जो इसे कुछ अलग हो मतलब के साथ
 सोचते हैं और कुछ और ही विचार बना लेते हैं, 
और वहीं होते हैं कुछ ऐसे जो स्त्री के उस प्रेम को अपना लेते हैं, 
पर उनमें भी कुछ होते हैं जो डरते है अपनाना तो चाहते हैं पर उन्हें लगता है 
की शायद ऐसा करने से वो उस स्त्री के पारिवारिक जीवन में बाधा न बन जाएं,
कहीं उसके कारण वो स्त्री किसी मुसीबत में ना पड़ जाए, या उसे कोई दुख न पहुंच जाए...

पर स्त्री जब किसी से अपने प्रेम को बोलती है तब वो सब कुछ सोच कर ही बोलती है 
वरना वो कभी दिल में होने के बाद भी इजहार नहीं किया करती...

हो सकता है मेरी कुछ बातें कुछ लोगों को ठीक लगें कुछ को नहीं, 
सबकी अपनी सोच अपनी राय होती हैं।।
मैं कोई उपदेशक नहीं न कुछ हूं बस दिल में आया या यूं कहें 
जो मुझे लगता है बस वो लिखा है🙏🙏

#मन_में_एकाएक 🥰
#सादर_आभार 🙏🙏

©Shivendra Gupta 'शिव' #selflove
#प्रेम_होना

किसी विवाहित स्त्री से प्रेम होना सही है या गलत, मुझे ये पता नहीं।।
परंतु इतना तो पता है अगर कोई स्त्री आई है प्रेम में आपसे जुड़ने, 
तो उसे वो प्रेम नहीं चाहिए देंह के सुख के लिए।।

बल्कि बस वो अपनी उस भागती दुनिया से कुछ पल चाहती है अपने लिए,
जहां वो बस खुद को महसूस कर पाए,
और एकत्र कर पाए खुद केकुच अनछुए पल को अपने लिए,
कुछ जीवन की मीठी तरंगे बजा ले अपने मन में,
जो वो न कह पा रही है किसी से, वो कुछ कहीं उसके अंदर दबे
 अनछुए एहसासों को वो बांट पाए थोड़ा खुद से थोड़ा तुम से।।

क्योंकि जब उसे थी जरूरत ये सब करने की बाटने की, तब नहीं दिखा उसे कोई, 
उसका दर्द सुनने को उसके दर्द को प्रेम को बांटने को...

पर अगर सच में कोई स्त्री आ जाए हो जाए उससे तुम्हे प्रेम या उसे हो जाए तुमसे, 
तो एक बाद हमेशा याद रखना मेरे दोस्त,
की न टूटे कभी उसके वो विश्वास की डोर, ना बिखरे उसके घर के एक भी मोती,
बस उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करना,और ध्यान रखना की
 उसके चहरे पे ना आए कोई भी उदासी।।
वो विवाहित स्त्री बस खुद को ढूंढने आई है तुम्हारे पास कोशिश करना की न टूटे वो कभी 
आके तुम्हारे पास,
अपने परिवार,बच्चों की जिम्मेदारी से निकाल के समय थोड़ा।।

स्त्री हर पुरुष पर विश्वास नहीं करती पर जिस पर करती है उस पर अपना सब वार 
देती है फिर वो एक पल भी कुछ नहीं सोचती है,

औरत भगवान का बनाया एक खूबसूरत ग्रंथ है जिसे पढ़ने के लिए चाहिए एक
 प्रेम विश्वास उसे समझने सुनने का एक सब्र।।

हां होते है इस दुनिया में बहुत से लोग जो इसे कुछ अलग हो मतलब के साथ
 सोचते हैं और कुछ और ही विचार बना लेते हैं, 
और वहीं होते हैं कुछ ऐसे जो स्त्री के उस प्रेम को अपना लेते हैं, 
पर उनमें भी कुछ होते हैं जो डरते है अपनाना तो चाहते हैं पर उन्हें लगता है 
की शायद ऐसा करने से वो उस स्त्री के पारिवारिक जीवन में बाधा न बन जाएं,
कहीं उसके कारण वो स्त्री किसी मुसीबत में ना पड़ जाए, या उसे कोई दुख न पहुंच जाए...

पर स्त्री जब किसी से अपने प्रेम को बोलती है तब वो सब कुछ सोच कर ही बोलती है 
वरना वो कभी दिल में होने के बाद भी इजहार नहीं किया करती...

हो सकता है मेरी कुछ बातें कुछ लोगों को ठीक लगें कुछ को नहीं, 
सबकी अपनी सोच अपनी राय होती हैं।।
मैं कोई उपदेशक नहीं न कुछ हूं बस दिल में आया या यूं कहें 
जो मुझे लगता है बस वो लिखा है🙏🙏

#मन_में_एकाएक 🥰
#सादर_आभार 🙏🙏

©Shivendra Gupta 'शिव' #selflove