ख़ामोश लफ़्ज़ है झुकी है पलकें मिली ख़बर जो नई नई है अभी से दीवारों के रंग उड़ रहें है,अभी तो बारिश नई नई है हुआ नहीं जो हादसा भी लेकिन ख़बर बनी है TRP बढ़ रही है पता है सबको सच क्या है लेकिन झूठ से सारी दुनियां चल रही है ख़बर मिली है क़बर बनाओ दीवानों की यहाँ क्या कमीं है दफनाने लोगों के अरमानों को जैसे yq की ज़मीं बनी है सच झूठ क्या है किसे ख़बर है जानने की क्या है ज़रूरत चलो ख़बर को आगे बढ़ाये हमको लाइक की पड़ी है हमने सुनी वो तुमको सुनाये देखा नहीं पर ख़बर पढ़ी है बर्बाद होती है होने दो ज़िन्दगीयाँ उनके लिए ये ख़बर बड़ी है खिला रहें है तुमको जो मौत का खेल वो लोग बड़े अमीर है बुझा के "दीप" बदनाम कर के yq की दुकानदारी चल रही है ©Deep bawara #बदनाम #TRP #दुकानदारी #स्वार्थ #सच #झूठा #yq #Light