Nojoto: Largest Storytelling Platform

hanuman jayanti 2024 (आपकी कृपा से सब काम हो रहा ह

hanuman jayanti 2024 (आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हें से है
तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है)

क्या-क्या कहूं किन-किन शब्दों में कहुँ 
बाबा ये दिन कितना खास है

आप ही तो मेरी आशा और विश्वास है
उम्मीद का हर दामन आपसे ही प्रभु 

जब जब मैं भटकी दिखाया मुझे किनारा प्रभु
भक्ति की आप मिसाल है भक्तों में सर्वश्रेष्ठ आप प्रभु

परम ज्ञानी शक्तिशाली होकर भी नहीं आपको यश की चाह है
राम नाम में खुश प्रभु इसलिए सबसे अलग आपकी पहचान है

मुस्कान सदा सजाये रखते होंठों पर बहुत दयालु और धैर्यवान प्रभु
छल कपट लोभी लालची इस दुनिया में 
हर किसीने तोड़ा था मेरा विश्वास प्रभु

आपने हर पल मेरा साथ दिया
मैं कृतज्ञ हूँ बारम्बार प्रभु
जन्मदिन आपका उमंग हर्ष अपार मन में प्रभु

इस पल का रहता है पूरे साल इंतजार प्रभु
अंजनी के लाल पवनपुत्र हनुमान करते हैं हदय से वंदन
सियाराम के दुलारे वीर हनुमान जन्मोत्सव की अनेकों शुभकामनाएं

©Priya Gour
  ❤🌸
#23april 5:02 Happy birthday hanuman baba
#hanumanjayanti24
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon2

❤🌸 #23april 5:02 Happy birthday hanuman baba #hanumanjayanti24 #विचार

414 Views