Nojoto: Largest Storytelling Platform

नोएडा क्लब में अब वो महफ़िलें नहीं सजा करेंगी और ना

नोएडा क्लब में अब वो महफ़िलें नहीं सजा करेंगी
और ना ही कोई कॉग्रेस के हक़ में गवाही देगा
ना राजाओं की बात होगी
ना रजवाड़ों का कोई ज़िक्र होगा

डयूक मोटर सायकिलें अब मुँह चिढ़ायेंगी
और जीपों की कई कहानियाँ अनसुनी राह जाएँगी
ना शिमला का सफर होगा
ना जयपुर की जात्रा 

तेरे जाने के बाद शायद कुछ भी ना बदले
मगर
...जिंदगी के मायने बदल जाएँगे

वहाँ इन्तेज़ार करना
....कुछ देर से ही सही मगर महफ़िलें वहाँ भी सजानी हैं #jaiveersingh
#jaiveer_will_be_mised
नोएडा क्लब में अब वो महफ़िलें नहीं सजा करेंगी
और ना ही कोई कॉग्रेस के हक़ में गवाही देगा
ना राजाओं की बात होगी
ना रजवाड़ों का कोई ज़िक्र होगा

डयूक मोटर सायकिलें अब मुँह चिढ़ायेंगी
और जीपों की कई कहानियाँ अनसुनी राह जाएँगी
ना शिमला का सफर होगा
ना जयपुर की जात्रा 

तेरे जाने के बाद शायद कुछ भी ना बदले
मगर
...जिंदगी के मायने बदल जाएँगे

वहाँ इन्तेज़ार करना
....कुछ देर से ही सही मगर महफ़िलें वहाँ भी सजानी हैं #jaiveersingh
#jaiveer_will_be_mised
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator