नोएडा क्लब में अब वो महफ़िलें नहीं सजा करेंगी और ना ही कोई कॉग्रेस के हक़ में गवाही देगा ना राजाओं की बात होगी ना रजवाड़ों का कोई ज़िक्र होगा डयूक मोटर सायकिलें अब मुँह चिढ़ायेंगी और जीपों की कई कहानियाँ अनसुनी राह जाएँगी ना शिमला का सफर होगा ना जयपुर की जात्रा तेरे जाने के बाद शायद कुछ भी ना बदले मगर ...जिंदगी के मायने बदल जाएँगे वहाँ इन्तेज़ार करना ....कुछ देर से ही सही मगर महफ़िलें वहाँ भी सजानी हैं #jaiveersingh #jaiveer_will_be_mised