Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिरे वजूद से लिपटा है ख़ार का मौसम, तेरे वजूद में

मिरे वजूद से लिपटा है ख़ार का मौसम,
तेरे वजूद में सिमटा बहार का मौसम।

मैं दश्त-ओ-सहरा में प्यासा फिरा किया बरसों,
और चश्म-ए-ग़म में रहा आबशार का मौसम।

इसे भी दैरो-हरम की याद आ ही गयी,
गुज़र गया तेरे ऐतबार का मौसम।

वहीं पे रोज़ निकलता है अब ये रंज का चांद,
जहां दिलों में उतरता था प्यार का मौसम।

मैं लम्हा-लम्हा तुझे याद करके भूला हूं,
था रोज़-ओ-शब मिरे दिल पर ख़ुमार का मौसम।
 #yqaliem #mausam #aitbaar #dasht-o-sahra #pyaas #ranj #chaand 
#chashm-e-ghum

ख़ार - thorn
दश्त-ओ-सहरा - desert
चश्म-ए-ग़म - eye of sorrow
रंज - sadness
दैरो-हरम - temple and mosque
मिरे वजूद से लिपटा है ख़ार का मौसम,
तेरे वजूद में सिमटा बहार का मौसम।

मैं दश्त-ओ-सहरा में प्यासा फिरा किया बरसों,
और चश्म-ए-ग़म में रहा आबशार का मौसम।

इसे भी दैरो-हरम की याद आ ही गयी,
गुज़र गया तेरे ऐतबार का मौसम।

वहीं पे रोज़ निकलता है अब ये रंज का चांद,
जहां दिलों में उतरता था प्यार का मौसम।

मैं लम्हा-लम्हा तुझे याद करके भूला हूं,
था रोज़-ओ-शब मिरे दिल पर ख़ुमार का मौसम।
 #yqaliem #mausam #aitbaar #dasht-o-sahra #pyaas #ranj #chaand 
#chashm-e-ghum

ख़ार - thorn
दश्त-ओ-सहरा - desert
चश्म-ए-ग़म - eye of sorrow
रंज - sadness
दैरो-हरम - temple and mosque