White धर्म के दुश्मन नास्तिक नहीं बल्कि तथाकथित धर्म के ठेकेदार हैं। ईश्वर को जितना बदनाम इन तथाकथित ठेकेदारों ने किया है, उतना नास्तिकों ने नहीं । वैसे भी हीरे के दुश्मन कंकर-पत्थर कहां होते हैं ? नकली-हीरे होते हैं । यह सच है कि आज खजाने को चोरों से नहीं, पहरेदारों से खतरा है, देश को दुश्मनों से नहीं, गद्दारों से खतरा है और धर्म को दुश्मनों से नहीं, ठेकेदारों से खतरा है । वे लोग जो धर्म की आड़ में अपना उल्लू सीधा करते हैं, धर्म के असली दुश्मन हैं । - ©KhaultiSyahi #t20_worldcup_2024 #politicians #dirtypolitics #khaultisyahi #dharm #Religion #diversity #India #Hate #Afganistan