Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत की संतान सुनो, ये धरती है वीरानी सी ! उठकर क

भारत की संतान सुनो,
 ये धरती है वीरानी सी !
उठकर कुछ तो कर्म करो,जीवन को अपने धन्य करो।
दृढ़ निश्चय से बढ़ो तो आगे,सार्थक अपना लक्ष्य करो।।
लालसा लक्ष्य को पाने की,
ये तृषा है बड़ी सुहानी सी।।
भारत की संतान सुनो,
 ये धरती है वीरानी सी !
आतंक धरा पर छाया है,शत्रु ने फिर ललकारा है।।
परतंत्र न फिर से हो जाए हम, अब शस्त्र उठाकर वार करो।।
रक्षा हो भारत मां की,
जो प्रतिमा है नूरानी सी।
भारत की संतान सुनो,
 ये धरती है वीरानी सी !

©shraddha.meera
  #गणतंत्रदिवस #26जनवरी #देश #देशभक्ति #देशप्रेम #देशवासी #भारत #भारत_माता_की_जय