Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलते हुए ज़िन्दगी की राह में, मिली एक हकीकत सहसा

चलते हुए ज़िन्दगी की राह में, 
मिली एक हकीकत सहसा ही सामने । 
मैं चुप था, मन में अजीब ही डर था, 
पर सारी असमंजस वो दूर कर दी पल ही भर में । 

अवाक हो मैं सोचने ये लगा था कि, 
 अपना कटु सत्य को भी राह पर चलने वाली,
चक्रवात के आधार पर भी खड़ी स्थिर-सी,
 कौन है ये अद्भुत इस कलयुग की नारी ! 

 लोग और समाज के हकीकत में बसने वाली, 
 वो थी अनुष्का आलोचना से निखरने वाली । 
 बस एक सवाल वक्त, दिल को पूछ रहा था, 
    माँ धन्य है या फ़िर उनकी ये पुत्री ? 

  वक्त ही दे गयी हर जवाब वक्त के ही साथ, 
 समझ आया युग कुछ नहीं बस सोच की है बात । 
 अपना चलो उन लोगों को अपनी ज़िन्दगी में, 
   सोच हों जिनके अनुष्का के जैसे ही खास ।  


 #NojotoQuote Happy Birthday Anu 
#Birthday Anushka Verma's  Happy Birthday
चलते हुए ज़िन्दगी की राह में, 
मिली एक हकीकत सहसा ही सामने । 
मैं चुप था, मन में अजीब ही डर था, 
पर सारी असमंजस वो दूर कर दी पल ही भर में । 

अवाक हो मैं सोचने ये लगा था कि, 
 अपना कटु सत्य को भी राह पर चलने वाली,
चक्रवात के आधार पर भी खड़ी स्थिर-सी,
 कौन है ये अद्भुत इस कलयुग की नारी ! 

 लोग और समाज के हकीकत में बसने वाली, 
 वो थी अनुष्का आलोचना से निखरने वाली । 
 बस एक सवाल वक्त, दिल को पूछ रहा था, 
    माँ धन्य है या फ़िर उनकी ये पुत्री ? 

  वक्त ही दे गयी हर जवाब वक्त के ही साथ, 
 समझ आया युग कुछ नहीं बस सोच की है बात । 
 अपना चलो उन लोगों को अपनी ज़िन्दगी में, 
   सोच हों जिनके अनुष्का के जैसे ही खास ।  


 #NojotoQuote Happy Birthday Anu 
#Birthday Anushka Verma's  Happy Birthday