मैं जब भी लिखता हूं बेशुमार लिखता हूं कभी किसी की ख्वाहिश कभी इजहार लिखता हूं मैं नए सपनों का खुमार लिखता हूं कभी मंजिल ,कभी रास्ते ,कभी इंतजार लिखता हूं कभी अपनों में पराया कोई किरदार लिखता हूं कभी आते जाते तुम्हें ,कभी प्यार लिखता हूं कभी बिक जाते लोगों का नया व्यापार लिखता हूं कभी मुट्ठी भर दुनिया कभी सारा संसार लिखता हूं मैं कभी प्यारा सा कोई किरदार लिखता हूं ©singga__singga__ #Hindidiwas #singga_singga_ #shayaari #Shayar♡Dil☆ #shayar❤️❤️