#लघु #कथा #शीर्षक शर्मा जी का lunch box ---------------------------------------------------- शर्मा जी को नीद नही आ रही थी।और रात काफी हो चुकी थी। बगल मे लेटी उनकी पत्नी कुछ बड़बड़ा रही थी। जो अपने पॉच साल के बेटे को गोद में किसी कम्बल कि तरह लपेटे थी। कि अचानक से बहस सुरू हो गयी। शर्मा जी और उनकी पत्नी एक दूसरे कि और पीठ कर के लेटे थे। और बड़ी ही मन्द आवाज में बहस चल रही थी। कि अगर राजू को अगर अच्छी पढाई करानी है तो घर की आय बढानी होगी। पत्नी के इस विचार के साथ शर्मा जी का सवाल जैसे रॉकेट पर चढ के आया