Nojoto: Largest Storytelling Platform

~ तमन्ना है़ ~ तुम्हारी आंखों में अश्क बनकर बसने

~ तमन्ना है़ ~

तुम्हारी आंखों में  अश्क बनकर बसने  की  तमन्ना  है.,
तुम्हारे होठो से लफ़्ज बनकर निकलने की तमन्ना है़.!

तुम्हारे माथे पर बिंदिया बनकर दमकने की तमन्ना है, 
सूनी  हथेली पर हिना बनकर रचने की  तमन्ना  है़.!

तुम्हारे हाथों में कंगन बनकर खनकने की तमन्ना है.,
तुम्हारे पैरो में पाजेब बनकर छनकने की तमन्ना है.!


तुम्हारे गीतो  पर  धुन बनकर बजने  की तमन्ना है.,
तुम्हारे साज पर संगीत बनकर बजने की तमन्ना है.!

तुम्हारी अनकही सी बातों को सुनने की तमन्ना  है.,
तुम्हारे अधरों पर मुस्कान बनकर रहने की  तमन्ना है.! #NojotoQuote
~ तमन्ना है़ ~

तुम्हारी आंखों में  अश्क बनकर बसने  की  तमन्ना  है.,
तुम्हारे होठो से लफ़्ज बनकर निकलने की तमन्ना है़.!

तुम्हारे माथे पर बिंदिया बनकर दमकने की तमन्ना है, 
सूनी  हथेली पर हिना बनकर रचने की  तमन्ना  है़.!

तुम्हारे हाथों में कंगन बनकर खनकने की तमन्ना है.,
तुम्हारे पैरो में पाजेब बनकर छनकने की तमन्ना है.!


तुम्हारे गीतो  पर  धुन बनकर बजने  की तमन्ना है.,
तुम्हारे साज पर संगीत बनकर बजने की तमन्ना है.!

तुम्हारी अनकही सी बातों को सुनने की तमन्ना  है.,
तुम्हारे अधरों पर मुस्कान बनकर रहने की  तमन्ना है.! #NojotoQuote