जो सब के बस में नहीं वो मुझे करना आ जाता है, सब के लिए करना मुझे कभी नही सताता है, पर जाने क्यों अपने लिए सोचती हूं तो बस खयाल वहीं आकर रुक जाता है फिर कुछ किया नहीं जाता है, कुछ समझ नही आता है, दर्द गहराई तक होने लगता है सीने में और वो बहुत सताता हैं... मुझे क्यों अपने आप को माफ कर देना नही आ पाता है... माफ करना नही आता है.... #स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #maaf_kar_dena #lost