ईश्वर को पाने का मार्ग है प्रेम भक्ति का मार्ग है प्रेम रिश्तों की बुनियाद है इसी से जुड़ी हर याद है प्रेम में किसी का वश नहीं होता इसके सिवा कुछ और नहीं सूझता प्रेम में झूठे वादे नहीं किए जाते इसमें सिर्फ दिलासे नहीं दिए जाते प्रेम जिस्म से हो तो पाप है इसके बिना जिंदगी अभिशाप है प्रेम रूह से किया गया महान है तभी राधा-कृष्ण का नाम हर जुबान है प्रेम जोड़ता है दो दिलों को इसमें नहीं देखा जाता महलों को प्रेम ही जीवन का सार है इसी से जुड़ा ये संसार है... प्रेम #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #love #lovepoem #volatilesoulquotes