जो असंभव को संभव बनाए, हार चुके हो सभी जब जिसमे, उस कार्य को कर दिखलाए, हर क्षेत्र में जिनका नाम, जिसके बिना चले न काम, निर्माण करे, विधवंश करे, सबकी सोच से को परे, कार्य करे पर नही जताए, जुगाड नाम ब्रह्मास्त्र चलाए, कई किताबे सैकड़ों परीक्षा, सब रातों को चट कर जाते है, जो हर समस्या को पराजित करते, वो ही इंजिनियर कहलाते है । आप सभी इंजीनियर को शुभकामनाएं। ©Devraj singh rathore #engineer'sday #Devraj Singh Rathore #devvani #best_of_nojoto