Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी मैं यूँ ही सोचता हूंँ खुद को इधर उधर मैं ढ

कभी कभी मैं यूँ ही सोचता हूंँ
खुद को इधर उधर मैं ढूँढता हूंँ 

खो गया हूंँ जिंदगी के भँवर में
बस यहीं सब आज कल मैं सोचता हूंँ

क्या गलत क्या है सही
तुम गलत या मैं सही

आज कल सबका किस्सा है यही
सोच हो सही फिर गलत कुछ भी नहीं

सच्चाई के सिवा है जग में कुछ भी नहीं
बस तू अपने दिल की सुन तो सही

कुछ नहीं गलत सब कुछ है सही
बस तू अपने दिल की सुन तो सही।

- अर्पित पटेल #khudkitalaash 
#kavita 
#yqhindi 
#yqdidi 
#hindi
कभी कभी मैं यूँ ही सोचता हूंँ
खुद को इधर उधर मैं ढूँढता हूंँ 

खो गया हूंँ जिंदगी के भँवर में
बस यहीं सब आज कल मैं सोचता हूंँ

क्या गलत क्या है सही
तुम गलत या मैं सही

आज कल सबका किस्सा है यही
सोच हो सही फिर गलत कुछ भी नहीं

सच्चाई के सिवा है जग में कुछ भी नहीं
बस तू अपने दिल की सुन तो सही

कुछ नहीं गलत सब कुछ है सही
बस तू अपने दिल की सुन तो सही।

- अर्पित पटेल #khudkitalaash 
#kavita 
#yqhindi 
#yqdidi 
#hindi
arpitpatel3054

Arpit Patel

New Creator