कभी कभी मैं यूँ ही सोचता हूंँ खुद को इधर उधर मैं ढूँढता हूंँ खो गया हूंँ जिंदगी के भँवर में बस यहीं सब आज कल मैं सोचता हूंँ क्या गलत क्या है सही तुम गलत या मैं सही आज कल सबका किस्सा है यही सोच हो सही फिर गलत कुछ भी नहीं सच्चाई के सिवा है जग में कुछ भी नहीं बस तू अपने दिल की सुन तो सही कुछ नहीं गलत सब कुछ है सही बस तू अपने दिल की सुन तो सही। - अर्पित पटेल #khudkitalaash #kavita #yqhindi #yqdidi #hindi