Nojoto: Largest Storytelling Platform

न विराम दो अपने शब्दों को न तुम विराम दो कलम थ

न विराम दो 


अपने शब्दों को न तुम विराम दो 
कलम थाम लो कलम थाम को

दर्द को लिखो या लिखो तुम प्रेम को
खुशी को लिखो या लिखो तुम गम को
बस लिखते चलो हां लिखते चलो

दास्तान लिखी थी जो तुमने आज उसको नाम दो
वक्त से पहले न तुम अपनी कोशिश को यूं नकार दो
मन में जो मचा जो शोर है उसको कागज़ पर उतार दो
बस उतार दो हां उतार दो

शब्दों से खेल के तुम एक नई शुरुआत करो
एहसासों को तुम इस तरह से कविता कहानी का नाम दो
उम्मीद की किरण जगा मन में आज तुम नई आवाज दो
आज तुम एक नई आवाज दो हां आवाज दो

शब्दों के सहारे मन की तरंगों का तुम नया इतिहास हो
रहगुज़र है जो समा उसके एहसासों की तुम मंजिल हो
न रुको न थको बस बढ़ते रहो यही तुम्हारी ख्वाहिश हो

अपने शब्दों को तुम ना यूं विराम दो

©aditi jain
  #viram#love#shabd AK Haryanvi ≋P≋u≋s≋h≋p≋ ꂦJꀍꍏL (ओझल ) जादूगर Chouhan Saab