Nojoto: Largest Storytelling Platform

खचाखच भरी ट्रेन से जब आप धकाधक हो कर यकायक हताहत प

खचाखच भरी ट्रेन से जब आप धकाधक हो कर यकायक हताहत प्लेटफार्म पर पहुंचे, तो सटासट जेबें ज़रूर चेक कर लें क्योंकि भीड़ की आपाधापी में कहीं किसी ने खटाखट आपकी जेब कचाकच न काट ली हो । नहीं करेंगे तो घर पहुँचते ही सकपका के बस तमतमा के रह जाएंगे । मेरे अनुप्रास के प्रयास को ज़रा तवज्जो दीजियेगा । ये अलंकार ही भाषा की हताशा को दूर करते हैं । #CalmKaziWrites #HindiGrammar #Anupraas #Alankar
खचाखच भरी ट्रेन से जब आप धकाधक हो कर यकायक हताहत प्लेटफार्म पर पहुंचे, तो सटासट जेबें ज़रूर चेक कर लें क्योंकि भीड़ की आपाधापी में कहीं किसी ने खटाखट आपकी जेब कचाकच न काट ली हो । नहीं करेंगे तो घर पहुँचते ही सकपका के बस तमतमा के रह जाएंगे । मेरे अनुप्रास के प्रयास को ज़रा तवज्जो दीजियेगा । ये अलंकार ही भाषा की हताशा को दूर करते हैं । #CalmKaziWrites #HindiGrammar #Anupraas #Alankar
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator