Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने सभी सपनो को मारकर मैं अपने माँ बाप के सपनो मे

अपने सभी सपनो को मारकर मैं
अपने माँ बाप के सपनो में जींता हूँ,
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ।
मेरे माँ बाप ने मेरी हर जरूरते पूरी की
लेकिन उन्हें ये नही पता की मैं 
हर रात अपनी इक्च्छाओं को मारकर लेटा हूँ 
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ।
मेरे ख्वाब तो मेरे माँ बाप ने बुने है 
मैंने तो केवल उसे सुने है और उन्हें ही अपना सपना माना है,
अपने सभी इक्च्छाओं को किसी डायरी की पन्नो में समेटा हूँ
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ । क्योंकि मैं अपने घर का बड़ा बेटा हूँ
अपने सभी सपनो को मारकर मैं
अपने माँ बाप के सपनो में जींता हूँ,
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ।
मेरे माँ बाप ने मेरी हर जरूरते पूरी की
लेकिन उन्हें ये नही पता की मैं 
हर रात अपनी इक्च्छाओं को मारकर लेटा हूँ 
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ।
मेरे ख्वाब तो मेरे माँ बाप ने बुने है 
मैंने तो केवल उसे सुने है और उन्हें ही अपना सपना माना है,
अपने सभी इक्च्छाओं को किसी डायरी की पन्नो में समेटा हूँ
क्योंकि मैं घर का बड़ा बेटा हूँ । क्योंकि मैं अपने घर का बड़ा बेटा हूँ
sanjutiwari4742

Sanju Tiwari

New Creator