कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि नाम धनपत राय श्रीवास्तव ग्राम लमही जिला वाराणसी, सायद यह थोड़ा अंजान लगता है परंतु "मुंसी प्रेमचंद" सुनते ही हिंदी कथा आकाश के इस सूर्य को दुनियाँ भर के लोग परचित से जान पड़ते हैं. उन्होने लगभग 300 कहानियाँ 14 बड़े उपन्यास लिखे। "गोदान","गबन","कर्मभूमि","सेवा सदन", "निर्मला","ईदगाह",आदि महान रचनाये माँ हिन्दी के अंचल में डाल गए। उन्हे सत् सत् नमन 🙏 जन्म - 31जुलाई 1880 मृत्यु - 8 अक्टूबर 1936 महान कथाकार उपन्यास सम्राट मुंसी प्रेमचंद... #great #novelist