Nojoto: Largest Storytelling Platform

धंधेवाली एक होटल का कमरा दो ख़रीदार और एक नंगा जिस

धंधेवाली

एक होटल का कमरा
दो ख़रीदार और एक नंगा जिस्म
जैसे लाश को गिद्ध नोचते हैं
ख़रीदार उस जिस्म को नोचते हैं।
होटल का वही कमरा
एक बेजान सा थका हुआ नंगा जिस्म
बिस्तर पे फेंके हुए कुछ नोट
उस नंगे जिस्म को नोचने की कीमत।

एक घर का छोटा सा कमरा
दीवार पे लटकी किसी आदमी की तस्वीर
दो पढ़ते हुए बच्चे
बाहर से गुज़रते हुए कुछ लोग कहते हैं
"ये उसी धंधेवाली का घर है।"

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #poem
धंधेवाली

एक होटल का कमरा
दो ख़रीदार और एक नंगा जिस्म
जैसे लाश को गिद्ध नोचते हैं
ख़रीदार उस जिस्म को नोचते हैं।
होटल का वही कमरा
एक बेजान सा थका हुआ नंगा जिस्म
बिस्तर पे फेंके हुए कुछ नोट
उस नंगे जिस्म को नोचने की कीमत।

एक घर का छोटा सा कमरा
दीवार पे लटकी किसी आदमी की तस्वीर
दो पढ़ते हुए बच्चे
बाहर से गुज़रते हुए कुछ लोग कहते हैं
"ये उसी धंधेवाली का घर है।"

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #poem