धीरे धीरे चल रहा हूं, अभी तलक मैं रुका नहीं हूं, रोको मत आगे बढ़ने दो, अभी तलक मैं थका नहीं हूं, जीत हार सब देखी मैंने, अभी तलक मैं झुका नहीं हूं, बदल गई यह दुनियादारी, राह मैं भटका नहीं हूं, सब मतलब के यार यहां हैं, मतलब से मैं ढका नहीं हूं, झूठ फरेब की दुनिया में, जमीर से मैं हल्का नहीं हूं, धीरे-धीरे चल रहा हूं, अभी तलक मैं रुका नहीं हूं रोको मत आगे बढ़ने दो, अभी तलक मैं थका नहीं हूँ।। ©Shobhit Bajpai #Stop #Dhire #Thaka #Night