मां-बाप को छोड़ कर आई थी जिसके संग उसके हावभाव देख कर रह गए मैं तो दंग बात-बात पर रोज ही ताने वह तो सुनाए जरा ना सोचे वह कभी क्या मेरे मन को भाए मेरी जिंदगी की कोई ख़ुशी बिन उसके ना आए वो ही नीचा दिखाने में पल भर की देर ना लगाए कभी तो मुझसे बात करो कभी तो मुझको समझो अर्धांगिनी तुम्हारी हूं मुझे नौकर ना समझो ©Anita Mishra #wifeislife #Trending #husband #zindgi #nojotonews Antima Jain Pramodini Mohapatra NIDHI Vasudha Uttam Pragati Jain