साथ तुम्हारा गुज़रते हुए लम्हों के संग, हर पल का साथ मीठा लगता है, हमदम शुक्रगुज़ार हूँ, इस सफर में तेरे साथ का। तेरा शाँतचित्त होकर स्वीकारना, हर मुश्किल घड़ी में संभलना व संभालना, जिस तरह सफर का आनन्द, मंज़िल के निकट आते-आते, दुगना हो जाता है सनम! वक्त के कटते जैसे, पुराने अचार का स्वाद, बढ़ जाता है सनम, प्यार मेरा उस तरह है, वृद्ध हो वृद्धि कर रहा, बस साथ तुम्हारा चाहूँ हरदम।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #pyar #ishq