हर ज़हन उलझा सा है हर दिल परेशां सा है हर शख़्स सहमा सा है किसी ज़द में गुम सा है या ख़ुदा आया ये कैसा वक़्त इंसां ही इंसा से भागता सा है कुछ रिश्तों में गर्मी सी बाक़ी थी लगता है अब वो भी जाती सी है चले गए जो दुनिया से याद आते हैं वो थे यहां जो अपने अब वो भी खोए जाते से हैं मेरे इलाही तू करना इतना करम ना मुझसे पहुंचे किसी को ग़म दिल ओ जां से निभाती रहूं अपने फ़र्ज़ ना मुझसे तू रूठे जब आऊं तेरी तरफ़ या इलाही तू करना इतना करम #covid19 #staysafe #stayhome #prayforeveryone #lockdown #indiafightscornona #keepcalm #thinkpositive