Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर ज़हन उलझा सा है हर दिल परेशां सा है हर शख़्स सह

हर ज़हन उलझा सा है
हर दिल परेशां सा है
हर शख़्स सहमा सा है
किसी ज़द में गुम सा है
या ख़ुदा आया ये कैसा वक़्त
इंसां ही इंसा से भागता सा है
कुछ रिश्तों में गर्मी सी बाक़ी थी
लगता है अब वो भी जाती सी है
चले गए जो दुनिया से याद आते हैं वो
थे यहां जो अपने अब वो भी खोए जाते से हैं
मेरे इलाही तू करना इतना करम
ना मुझसे पहुंचे किसी को ग़म
दिल ओ जां से निभाती रहूं अपने फ़र्ज़ 
ना मुझसे तू रूठे जब आऊं तेरी तरफ़ या इलाही तू करना इतना करम #covid19 #staysafe #stayhome #prayforeveryone #lockdown #indiafightscornona #keepcalm #thinkpositive
हर ज़हन उलझा सा है
हर दिल परेशां सा है
हर शख़्स सहमा सा है
किसी ज़द में गुम सा है
या ख़ुदा आया ये कैसा वक़्त
इंसां ही इंसा से भागता सा है
कुछ रिश्तों में गर्मी सी बाक़ी थी
लगता है अब वो भी जाती सी है
चले गए जो दुनिया से याद आते हैं वो
थे यहां जो अपने अब वो भी खोए जाते से हैं
मेरे इलाही तू करना इतना करम
ना मुझसे पहुंचे किसी को ग़म
दिल ओ जां से निभाती रहूं अपने फ़र्ज़ 
ना मुझसे तू रूठे जब आऊं तेरी तरफ़ या इलाही तू करना इतना करम #covid19 #staysafe #stayhome #prayforeveryone #lockdown #indiafightscornona #keepcalm #thinkpositive
noureenali5924

Noureen Ali

New Creator