मौका खो जाने का डर...(anthologies) Fomo (Fear Of missing out) अजी रुकिए जरा,आराम से,बात सुनिए,धीरज से जरा, अरे इतनी धमाचौकड़ी,ये हल्ला गुल्ला मत मचाईए , मैं मौके नही ढूढता,मौका छूट भी गया तो हर्जा नहीं, इस होड़ दौड़ में, लिखने के मौके नही,हमें सुकून चाहिए, मेरी किस्मत में जो हो कुछ, मुझे मिल ही जाएगा,फिक्र नहीं, ऑफर हड़बड़ाहट का नही,,सब्र,खुशी,आत्मसंतोष का लाइए, आपका सम्मान करते है पूरा हज़ूर,आपने काबिल समझा, बस वक़्त है,सब्र है,तो स्वागत है,मेरे सर आखों पर बैठ जाइए, और यूँ घबराहट,जल्दबाज़ी में सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है, माफ कीजिए,आपको जल्दी है,कोई गिला नही,बेशक जाइए कोई कलमकार नही मैं,यूहीं शोंक की खातिर लिखते है बस, और वक़्त और मौज होगी तो कविता क्या कल पूरी किताब पाइए, #yqbhaijan #yqdidi #fomo #fear_of_missing_out #anthologyoffer #anthologybook #deadlinesarelike #offers