हरि ओम खुद पर भरोसा रख ये बन्दे तू उसका भरोसा है खाली हाथ आना जाना यहाँ बाकी सब तमाशा है कर्म तेरे नैक तो क्यूँ चेहरे पे निराशा है तू सब्र रख यहाँ हर कोई प्यासा है लोगों को कहते सुना है ये कलयुग है यहाँ पाप की ज्यादा अभिलाषा है मृत्यु तो सत्य है तो इस जीवन से क्या आशा है तेरे पाप पुण्य तेरे हाथ मैं है उसने बस फैंका पासा है खुद पर भरोसा रख ये बन्दे तू उसका भरोसा है खाली हाथ आना जाना यहाँ बाकी सब तमाशा है ॐ परमेश्वराय नमः ॐ सर्वेश्वराय नमः ॐ त्रिलोकेश्वराय नमः ॐ अर्धनारेश्वराय नमः ॐ जगतगुरूवे नमः #BLESSINGOFBHOLERAM 🔱 #SAILOR⚓BABA🚢 ©Ramesh Singh #BLESSINGOFBHOLERAM #SAILORBABA #⭕ #Shiva