Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना मुश्किल है ये वक्त बेशक दिख रहा है अंधेरा निर

माना मुश्किल है ये वक्त
बेशक दिख रहा है अंधेरा
निरंतर दे रहा हर शख्स  खुद को हौसला
पर एक सच ये भी है 
कि इस मुश्किल दौर से ही अब हम 
 सबको है खुद को साबित करना
आती है हर रोज सुनहरी सुबह
चीर कर काली रात का घेरा
तो क्यों ना हम भी बनाकर रखे ये हौसला
जीतेंगे बेशक हम 
गर ठान ले ना हार मानना।।।

©varsha khanwani #wewillwin
माना मुश्किल है ये वक्त
बेशक दिख रहा है अंधेरा
निरंतर दे रहा हर शख्स  खुद को हौसला
पर एक सच ये भी है 
कि इस मुश्किल दौर से ही अब हम 
 सबको है खुद को साबित करना
आती है हर रोज सुनहरी सुबह
चीर कर काली रात का घेरा
तो क्यों ना हम भी बनाकर रखे ये हौसला
जीतेंगे बेशक हम 
गर ठान ले ना हार मानना।।।

©varsha khanwani #wewillwin