माना मुश्किल है ये वक्त बेशक दिख रहा है अंधेरा निरंतर दे रहा हर शख्स खुद को हौसला पर एक सच ये भी है कि इस मुश्किल दौर से ही अब हम सबको है खुद को साबित करना आती है हर रोज सुनहरी सुबह चीर कर काली रात का घेरा तो क्यों ना हम भी बनाकर रखे ये हौसला जीतेंगे बेशक हम गर ठान ले ना हार मानना।।। ©varsha khanwani #wewillwin