वो अल्फ़ाज़ों में बयां करते नहीं, बस इशारों में बातें करते हैं। कभी भीड़ में मिलते हैं, तो नज़रें मिलाते नहीं। और जब साथ होते हैं, तो पलकें भी झपकाते नहीं। वो कहते हैं कि कुछ रिश्ते, अल्फाज़ों में बयां नहीं होते। कुछ एहसास महसूस करने होते हैं, दूसरों को समझाए नहीं जाते। #अल्फ़ाज़_ए_बयां #yqbaba #yqdidi #yqtales