हिन्दुस्तान शांति देश की तुमको भाती नहीं हर मसले पर सदा बौखलाते हो जब-जब नारी पर होता अत्याचार मौन मृत शव से खड़े हो जाते हो बेबुनियादी बातों पर देश जलाते हो अश्लीलता का कर समर्थन नित्य ही अपराध जनते जाते हो अधिकारों के नाम पर देश जलाना ही क्या हमारा संविधान है कोई बताए क्या यही हिन्दुस्तान है? ©Yaminee Suryaja देश मेरा जल रहा है, आग लगी है सीने में... #NojotoStreak #India #burning Vinod singh sijwali vkyadav Krishnadasi Sanatani