Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मै बहुत simple सी हूँ , इसलिए मुझे दिखावे के

White मै बहुत simple सी हूँ ,
इसलिए मुझे दिखावे के शख्स नही चाहिए ,,
मै ज्यादा नही बोलती ,
तो जो मेरी खामोशी को समझे मुझे वो शख्स चाहिए,,
मुझे महंगे तोहफ़े नही पसंद,
बस मुझे एक तुलसी माला देने वाला चाहिए,,
मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आजाता है,
तो मुझे मेरा गुस्सा शांत करने वाला चाहिए,,
मै जब नाराज होउ तो,
मेरी नाराजगी के पीछे की वजह समझने वाला चाहिए,,
मै कुछ गलत बोलू तो,
गलत क्यू बोला उसका कारण जानने वाला चाहिए,,
मै अगर उदास रहूँ तो ,
मुझे मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने वाला चाहिए,,
मेरे कहने पर भी मुझसे दूर ना जाए,
हमेशा मेरे साथ रहे मुझे वो शख्स चाहिए,,
कहने पर तो सभी सुनते है,
मेरे बिना बोले मेरी बात समझ जाए मुझे वो शख्स चाहिए,,
बत्तमीज़ी कभी करती नही,
पर अगर बत्तमीज़ी की तो उसके पीछे की वजह को समझने वाला चाहिए,,
तकलीफ तो सभी देते है,
मुझे मेरी तकलीफ को समझने वाला चाहिए,,
गलती पर साथ छोड़ने वाला नही,
मुझे मेरी गलती पर मुझे समझाने वाला चाहिए,,
मुझे शोना बाबू जान नही पसंद,
मुझसे वो बस प्यार से बात करे मुझे वो शख्स चाहिए,,
जो मेरे जीवन मे अभी तक आया नही,
पर मुझे सिर्फ उसी का इंतज़ार है मुझे वही शख्स चाहिए,,

©gauranshi chauhan
  #good_night #MyShayari #newpost #Radhe #Nojoto #followme #likeforlikes #Love #Happy #NojotoFamily  Mohit Galav Anurag youth club Anshu writer sana naaz