Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस मतलबपरस्त दुनिया में तुम अपना ईमान ज़िन्दा रखना

इस मतलबपरस्त दुनिया में तुम अपना ईमान ज़िन्दा रखना,
चुनकर नेकी की राह, ख़ुद को ख़ुदा का नेक बाशिंदा रखना।

करना ना कभी काम ऐसा कि आईने से भी चुरानी पड़े नज़र, 
ज़माने के साथ अपनी नज़र में भी तुम ख़ुद को उम्दा रखना।

वक़्त के साथ बदल रहे हों अपने भी अगर बदलने देना उन्हें, 
सुनकर दिल की बात, ज़ुबाँ पे किसी के लिए न निंदा रखना।

मत करना परवाह भी तुम  ख़ुद पर उठने वाली उँगलियों की, 
दिखा ना सके कोई नीचा, हमेशा पुख़्ता अपना मु्द्दा रखना।

 वाणी में रहे सदा मिठास, किसी का भी दिल ना दुखे 'शिखा',                                     सभी का करके ख़्याल तुम,  अभिमान ख़ुद का  ख़ुर्दा रखना।
 -दीपशिखा

©khyalon ka Safar
  #ईमान #जिँदगी #motivation_for_life