Nojoto: Largest Storytelling Platform

वोह मुझे मिलती है। तुम ? यहां इतनी रात को? क्यों

वोह मुझे मिलती है।

तुम ? यहां इतनी रात को?

क्यों? क्या इसमें कुछ गलत है?

नहीं, गलत तो नहीं पर सुनसान 
सड़क और रात भी, खतरा हो सकता है।

वाह! इतनी ही फिक्र थी तो छोड़ कर गए क्यों?

तुम्हें मालूम तो है, घर के हालात कैसे थे। 
पर अब कोई चिन्ता की बात नहीं है, 
मैं आ गया हूं, तुम्हें भी साथ लेकर जाऊंगा।

हाहा! तुमने देर कर दी।

अरे! तू क्या अकेले में बात कर रहा है वहां?

पागल है क्या? साथ में तुझे ये लड़की नहीं दिख रही?

कौन लड़की? 
वहां सिर्फ सड़क है।

©Tarun Dogra #lonely #sadak #horror #lonelyroad
tarundogra4415

Tarun Dogra

Gold Star
New Creator
streak icon12

#lonely #sadak horror #LonelyRoad

307 Views