Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 212 212 212 212 मेरे गम का तु साथ

White 212    212    212    212
मेरे गम  का तु  साथी हुआ तो नही
दर्दे  दिल  की बना तू दवा  तो नही

वक्त  की बात  करता  रहा  तू सदा
वक्त  नादाँ किसी का  सगा तो नही

रूह  तेरी तरसती  रही  मिलने  को
रूह  ने रूह  को  भी छुआ तो नही

दिल के आकाश पर चाँद बनके रहे
ज़िन्दगी मेरी  रोशन  किया तो नही

जीने  के  बस  तरीके  सिखाते  रहे
ज़िन्दगी  साथ  मेरे  जिया  तो नही

अश्क आंखों  से  तन्हा  बहाते  रहे
तुमने अपना  सहारा  दिया तो नही
      ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
29/6/2017

©laxman dawani
  #GoodMorning #love#life#romance#poetry#gazal#experince#poem#poet#knowlage