जिसने माँगना बंद कर दिया उसकी झोली कभी खाली नही होती कहते हैं कि फकीर के पास कुछ नही होता जबकी सबसे ज्यादा और कीमती तो उसी के पास होता है... क्योंकि उसकी झोली हमेशा सबके लिए दुआओं से भरी रहती है ....इस संसार में सभी ज्यादातर भिखारी ही हैं हर कोई किसी न किसी रूप में सबसे माँग ही रहा है ईश्वर से भी वह मांगता ही रहता है जिस दिन उसने मांगना बंद कर दिया फिर देखो किसी शहँनशा से कम न होगा फिर तो वह बस अपनी ही मस्ती में सही मायने में अपनी ज़िंदगी जियेगा 😍............कुसुम..✍.......😍 #विचार #nojoto #writersofnojoto #hindi #hindiquote #lifequot #life #writerscommunity #nojotohindi #hindiwriters #writersofindi #hindi #stoey #thought #urduwriters